पच्चीस की उम्र के बाद
बद्ल लिया था मैने
घर
उनकी मनुहार पर जिन्होंने
जन्म दिया था, पाला था और लाडली
कहकर परायों के लिये सहेज़ कर रखा था मुझे
एक दिन बहुत दुलार से
करीब आकर कहा के
मेरे लिये अब जरूरी है
बदलना घर
क्योंकि यही है दस्तूर
मैने सब मान लिया एक कुलीन पिता और संस्कारी माँ के लिये जो याचक थे मेरे सामने
उस रोज
घर बदलना भी जश्न था सबके लिये
पर
घर बदलने के इस जश्न में कहां शामिल् थी मैं कहां शामिल थी मेरी अत्मा
अगर कुछ शामिल था तो
सुर्ख लिबास वाला अस्थि पंजर
और एक मरा हुआ मन
ये घर और वो घर
दोनों की जरूरतें
पिता की तरफ से
मुझे दान कर देने का
दृढ़ संकल्प
मैं ठीक उसी वक्त पिता की आखों की चमक देख बैठी
और गहरे विशाद में डूब
स्तब्ध सोच रही थी
जैसे जीवन का
एक अध्याय खत्म
किसको अह्सास था मेरी पीर का
अरे एक पत्ता भी कराहता है छू लेने भर से
मैं तो जडों से उखडी थी
और
चली आयी थी एक पीर ले
उस घर से इस घर
दस्तूर निभाने
अगला पिछला सब भूल के
चली आयी थी इस उम्मीद से
के
एक घर होगा
मैं हूंगी
कुछ सपने होंगे लाल गुलाबी नीले पीले
जहां कुछ रिश्तों की पग्डंडियां मेरी तरफ आयेंगी
सहेज कर रखेंगी कुछ हम चलेंगे और कुछ वो
और
रखेंगे एक नीव बद्लाव की
पर ये क्या? घिर गयी हुँ रिश्तों के जाल में
जो बदलने पर आमदा हैं मुझे ही रोज थोडा - थोडा
............................ अलका
अंतरात्मा से निकली कविता... स्वागत है!
ReplyDeleteकराह यहाँ तक पहुँच रही है…………यही है स्त्री का जीवन्।
ReplyDeleteएक वैदिक विधि से विधान कि रचना करने की इस मार्मिक घडी में जो अनुभव आप ने लिखा हे वो कोई नया नहीं हे किसे को तो घर छोड़ना ही हे विधान का नियम हे बात सिर्फ इतनी हे की इस मामले में महिला ही क्यों ............
ReplyDeleteमन का दर्द सहजता से अभिव्यक्त होता चला गया आपकी इस रचना में....!
ReplyDelete