शहर की चाह में औंधे पड़े हैं गाँव
एक दलदली सी राह में उलटे पड़े गाँव
अजब सा जश्न है ये मेरे अपनों का
अदालतों के सामने कैसे खड़े हैं गाँव
दूर दूर तक बसेंगी बस्तियां उनकी
चिराग लेके भी ढूंढें नहीं मिलेंगे गाँव
खेत रोते हैं बारहाँ माटी रोती हैं
बस उनके जालों में फंसे मिलेंगे गाँव
वो बूढ़ा बरगद और वो छोटा मंदिर
ये कैसी आग में झुकते जा रहे हैं गाँव
ये पाप पाप होता रहेगा कब तक यूँ
पीढियां पूछेंगी कहाँ गए हैं गाँव
बचे रहेंगे अगर कट कट के टूटे फूटे से
कैसे कहेंगे लुट गए हैं गाँव
सलाम गाँव को उनकी माटी को
चलो बचाएं लड़ रहे हैं गाँव
..................................................अलका
No comments:
Post a Comment