Thursday, January 12, 2012

यही होगी हमारे बीच परिवर्तन की बयार

हमारे देश में
एक पुत्री का पिता
ऐसे चित्रित किया जाता रहा है
जैसे सबसे बेचारा प्राणी हो दुनिया का
और बेटियां ऐसे जैसे सबसे बेबस और् दुखियारी जीव हों
दुनिया की

जब भी सोचती हूँ ठिठक जाती हूँ
पिता के बारे में
कई बिन्दुओं पर रुक रुक कर सोचती हूँ
सवाल करती हूँ उनसे भी , खुद से भी
और पूरी दुनिया से
ऐसा क्यों है ?

जब भी देखती हूँ पिता को
लगा है एक वक्त तक
मन की चौखट पर दरबान् से खडे रहे हैं
जब भी सोचती हूँ लगता रहा है
जैसे उनकी आंखें कुछ तलाश रही हैं
जैसे कोई ऐसा जो पुल बन सके हम दोनो के बीच
जब भी देखती रही हूँ आशा से उनकी ओर
उनकी आंखें जवाब से बचती रही हैं
चुप रह जाती हैं मेरे सवालों पर
जैसे बच रही हैं मुझसे
जैसे चोरी कर रही हों


मेरे जन्म पर उदास हुआ होगा उनका चेहरा
पता नहीं
पर मह्सूस करती हूँ उनके अन्दर एक हूक आज भी
तब जब मेरी सफलताओं पर हुलस कर कह उठते हैं
‘’ काश तुम मेरा बेटा होती”’ यह वक्तव्य अन्दर तक धंस जाता है
बहुत कुछ बजता रहता है अन्दर देर तक
जैसे तीर सा कुछ चुभा हो

उनकी ऐसी ही कुछ आदतें
मुझे संतान के दायरे से निकाल बेटी बना देती हैं
और मैं सवाल पर सवाल के साथ
दूर खडी समझती रहती हूँ
बेटी होने का अर्थ कि
मैं और वो बहुत करीब हैं दिल के
पर विचारों से कितने दूर
कितने करीब हैं रिश्ते में
सम्बन्धों में कितने दूर

याद आते हैं कुछ पल छुट्प्न के
तब हमारे बीच रिश्ते
तक कितने सरल थे जब मैं तोतली जबान में सम्वाद सीख रही थी
तब भी सरल थे जब स्कूल में कदम रखा था और तब भी सरल थे जब 8 वीं में गयी थी
पर 10वीं की दहलीज ने जैसे 10 मत्भेदों की नीव रख दी हमारे बीच
जैसे 10 पर्वत श्रृंखलायें

मेरे और उनके बीच अब भी एक दरार है
जिसे भरने के एक तरफा प्रयास में जुटी हूँ
कि समझा सकूँ उनको
बेटी का मन
उसका आकाश
उसकी दुनिया
और उसके कदमों की भाषा भी
जानती हूँ एक दिन उनके मन के अन्दर भी विचारों की कुदाल चलेगी
उस दराद को भरने के लिये और तब तक
चलाती रहूंगी अपनी
छोटी सी कुदाल
उस दरार को पाटने के लिये
यही होगी हमारे बीच
परिवर्तन की बयार
........................................ अलका

2 comments:

  1. अलका जी पहले तो लोहड़ी और मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें.....
    आपकी पंक्तियाँ तो बिलकुल ऐसी हैं जैसे किसी पिता ने अपने मन में होने वाले मंथन से सीधे आपकी क़लम से निकाली हो ..
    बहुत बढ़िया लिखा बधाई...

    मेरे ब्लॉग को पढने और जुड़ने के लिए
    इस लिंक पे आने का कस्ट करें.....
    http://dilkikashmakash.blogspot.com/

    ReplyDelete