Friday, February 10, 2012

भूल गयी थी कुछ तुमसे प्यार करते करते

तुमसे प्यार करते करते
भूल गयी थी कुछ कूट विचार
माँ के
जो याद आये हैं बरसों बाद आज
पीछे मुड्कर देखते हुए कि -
डांटती नहीं हूँ मैं
ना ही रोकती हूँ दुनिया देखने से
बस आगाह करना चाहती हूँ एक औरत को
जो बनाने जा रही है एक रिश्ता
घर के बाहर और उडने की कोशिश में है
एक घोसले के जिसके तिनके तिनके को वो
खोजेगी, बुनेगी और सहेजेगी
बताना चाहती हूम उस औरत को कि
ये घर से बाहर बनता हुआ एक ऐसा
रिश्ता है जो
अनुभूति के साथ हर रोज बढता है
सवंरता है , आकार लेता है और गुम हुए से लगते है
कई अर्थ
पर सच में ऐसा होता तो क्यों कुरेद कर कुरेद कर
पूछती तुमसे और बार बार सवाल करती ?
समझाती रही है वह मुझे कि
यह शीतल है जैसे चांद की रोशनी
कोमल है जैसे गुलाब की पंखुडी
मदमादा है जैसे महुए का नशा
किंतु चांद के दाग , गुलाब के कांटों और
महुए के नशे का भी एक सह है
और यही सच धीरे- घीरे
सामने आता है
यह बताने के लिये खडी हूँ तेरे आस पास
कि जब भी तू दहलीज़ के बाहर
कहीं जुडेगी तो जीयेगी कुछ वैसा ही
जिससे गुजरती रही हूँ मैं
इसलिये उतरने को बेताब हूँ तुझमें विचार बन
कि हुनर सिखा सकूँ
नये समय में स्त्री होने का
बता सकूँ कि जना है जिसको औरत ने
वह मालिक बन जाता है एक वक्त के बाद
क्योंकि औरतें खोजाती रहीं हैं अपने उस मालिक को
कभी चांद से बातें कर
कभी शाम में अकेले खुद से बुदबुदाते हुए
और कभी प्रेम गीत गाते हुए
डूब जाती हैं एक ऐसी दुनिया में
जहां सब प्रेम में डूबा उसका
अपना संसार है
जानते हो –
तुमसे प्रेम करने की यात्रा में
माँ के कूट वचन को बेमानी समझ
झटक आयी थी उसी के द्वार
पर आज सच में गुलाब के उस कांटे ने
डसा है पहली बार
सोच रही हूं उठा लाऊँ वो पोटली
और बीन लूँ सारे कूट
अपनी बची यात्रा को नया कर जीने और
अपनी जवान होती बेटी के अन्दर
विचार बन उतरने के लिये

..................................अलका

10 comments:

  1. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ......भ्रम से निकलने और उलझने की .....

    ReplyDelete
  2. बहुत ही खूबसूरत और सीख लेने योग्‍य है यह कवि‍ता.....''इसलि‍ए उतरने को बेताब हूं तुममें वि‍चार बन के।''

    ReplyDelete
  3. हाँ अब यही करना होगा ………………

    ReplyDelete
  4. BAHUT HI SUNDAR BHAV POORN RACHANA ...BADHAI.

    ReplyDelete
  5. सुन्दर अभिव्यक्ति....
    हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  6. sundar aur man me utar jaane wali rachna

    ReplyDelete
  7. सरल शब्दों में गहरी भावाव्नाओं की अभिव्यक्ति है.

    ReplyDelete
  8. beautifully expressed..यूँ रह-रह कर बाते निकलती हे,
    जिंदगी एक पल तो नहीं.. कि जी जाए

    ReplyDelete