Wednesday, February 6, 2013

औरतों के हिस्से का सूरज

औरतों के हिस्से का सूरज
उगा नहीं है अभी
कब उगेगा
ये पता भी नहीं
कुछ काले बादलों ने उसे
छेक रखा है
जारी है जंग इन बादलों से


औरतों ने उधार ली है
कुछ रौशनी पडोस से
पर उस पर भी कानून
और धर्म के पहरे हैं
पर्दा बनाया गया है ढकने को
पर वो लड रही हैं
अनवरत
अन्धेरों से
अपना सूरज उगाने के लिये

औरतों ने उधार की
इस रौशनी से
छांट डाले हैं
आधे से अधिक बादल
दूर से कोई देख रहा है
औरतों की इस जंग को
कुछ शैतानी आत्मा
काबिज़ होना चाहती है
सूरज के इस रथ पर
कि उनके हिस्से का सूरज
उगने से पहले अस्त हो जाये


पर उगेगा
चमकेगा और दमकेगा भी
औरतों के हिस्से का सूरज
इसी के उम्मीद में हैं
दुनिया भर की औरतें
.........................................अल्का

2 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार (9-2-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  2. ईस्वर आपकी मनोकामना पूर्ण करे ,पर सूरज पर सभी का सामान अधिकार है सूरज की रोशनी में सभी का बराबर हक़ है ,अधिकार माँगने से नहीं लेने से मिलता है उस दिशा में एकाकी प्रयास सफल नहीं हो सकता सभी का सहयोग आवश्यक है ,
    भावनात्मक कविताई ,सामायिक चिंतन ,अतिउत्तम विचार , शुभकामनाये .....

    ReplyDelete